मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 11 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

कोण्डागांव, 15 जुलाई 2023

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को नगरपालिका ऑडिटोरियम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया किया गया। जिसमें देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, वीर रस पर आधारित कविता पाठ, चित्रकला प्रतियोगिता, वेशभूषा प्रतियोगिता को शामिल किया गया ।

इस प्रतियोगिता के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव भी शामिल हुए। जहां चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान ओशीन तिवारी, द्वितीय उजमा फातिमा, तृतीय आयुष सिंह, कविता पाठ में स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान मुस्कान देवांगन, द्वितीय देवोस्मिता चटर्जी, तृतीय आर्या सागर  रहे एवं ओपन स्तर पर कविता पाठ में प्रथम स्थान तुलसी मण्डावी, द्वितीय लोरिया सागर रहे। वेशभूषा प्रतियोगिता में में स्कूल स्तर पर तेजस स्वामी प्रथम, पूर्व साहू द्वितीय, दामिनी तृतीय तथा ओपन स्तर में मायरा प्रकाश प्रथम, तमन्ना मडामे द्वितीय, आकांक्षा ठाकुर तृतीय रहीं। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के एकल स्कूल स्तर में सिद्धार्थ पाणीग्राही प्रथम, यथार्थ मार्कण्डेय द्वितीय तथा ओपन स्तर में अशोक बघेल प्रथम, दीपक नंदवाना द्वितीय रहे। वहीं देशभक्ति गीत में देशभक्ति गीत सामूहिक में स्कूल स्तर पर चावर हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रथम, सेजस जामकोट पारा द्वितीय, शा.उ.मा.वि. बनियागांव तृतीय रहे तथा देशभक्ति गीत सामूहिक ओपन में त्रिदर्शी मड़ामें एवं साथी ने प्रथम एवं सानू मानिकपूरी एवं साथी द्वारा द्वितीय स्थान अर्जित किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस कार्यक्रम को में भूतपूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारी सुरज कुमार यादव, टंकेश्वर पाणीग्राही, खेम वैष्णव, राजेन्द्र राव, रतनी नुरेटी, कृष्ण कुमार यदू, दीपक प्रकाश, जयकिशन मार्कण्डेय, दंतेश्वरी नायडू, आरके जैन सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं तथा नागरिक उपस्थित रहे।
क्रमांक-633/गोपाल