मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 29 नवम्बर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : 22 लीटर अवैध शराब व 220 किलो महुआ लाहन आबकारी विभाग ने किया जप्त

सूरजपुर, 18 जुलाई 2023

 सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री जे.पी पाठक एवं प्रबंध संचालक श्री आर.के. मन्डावी के द्वारा दी गई  निर्देश  के तातम्य में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसारव जिला आबकारी अधिकारी श्री इन्द्रबली सिंह मारकण्डेय के विषेष मार्गदर्षन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा अवैध प्रकरण के विरूद्ध 01 जुलाई से 17 जुलाई तक में 17 प्रकरण दर्ज किया गया, तथा 22.140 बल्क लीटर अवैध शराब के साथ 220 किग्रा. महुआ लाहन जप्त किया गया।  

क्रमांक/485/प्रदीप