मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 11 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : कलेक्टर ने इथेनॉल प्लांट निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु ली बैठक

टेस्टिंग एवं ट्रायल में गुणवत्ता का रखे विशेष ध्यान- कलेक्टर

कोण्डागांव, 20 जुलाई 2023

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने गुरूवार को एथेनॉल निर्माण प्लांट के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आहुत की इस बैठक में कलेक्टर ने प्लांट के सभी विभागों के निर्माण की सेक्शनवार समीक्षा करते हुए प्लांट में जिस सेक्शन का सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है उनके उपकरणों को बिना विलम्ब किये स्थापित करने तथा बारिश के कारण लगातार कार्यों में आ रही बाधा एवं कार्यों में हो रहे विलम्ब की क्षतिपूर्ति हेतु श्रमिकों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर कार्य को तीव्र गति से संचालित करने को कहा। कुछ उपकरण जो अब तक प्लांट में नहीं पहुंचे हैं उनकी आपूर्ति जल्द से जल्द करवा कर उनकी स्थापना प्लांट में करवाने हेतु निर्देश दिये।
इस दौरान प्लांट के निर्माण सलाहकार एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्लांट निर्माण कार्य अभी अंतिम अवस्था में पहुंच चुका है। टर्बाइन, टर्बोनेटर, सीओटू प्लांट, डिस्टीलेशन प्लांट, साइलों के आवश्यक उपकरण जल्द ही प्लांट में पहुंच जायेंगे। जिन्हे आगामी कुछ दिनों में स्थापित कर दिया जायेगा। उन्होेेंने हरि स्टोर्स के बायलर इंजिनियर को प्लांट में उपस्थित होकर बायलर की पूर्ण रूप से जांच हेतु निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सभी उपकरणों की स्थापना से पूर्व एवं स्थापना के समय प्लांट निर्माण एजेंसियों के विशेषज्ञों को जांच कर प्लांट के प्रारंभिक टेस्टिंग एवं ट्रायल में अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रत्येक उपकरण की उचित तरीके से जांच एवं निरीक्षण के निर्देश दिये। प्लांट के ट्रायल एवं टेस्टिंग में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रबंध निर्देशक केएल उईके सहित प्लांट निर्माण से जुड़ी सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि इस बैठक में सम्मिलित हुए।

क्रमांक-650/गोपाल