मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 03 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

जांजगीर-चांपा : आकस्मिक मृत्यु के 09 प्रकरणों में 36 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

जांजगीर-चांपा, 24 जुलाई 2023

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आपदा मृत्यु के 9 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत  चार-चार रुपए के मान से कुल 36 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
      जिले की तहसील शिवरीनारायण के ग्राम बोरदा के श्री लक्षमण प्रसाद कश्यप की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री राजेश्वर प्रसाद, तहसील अकलतरा के ग्राम तिलई निवासी श्री हरिराम यादव की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती सुकृता यादव, ग्राम चंगोरी निवासी श्रीमती पूर्णिमा पटेल की अकाशी बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होने पर उनके पति श्री राम नारायण पटेल, ग्राम बरगवां निवासी श्रीमती शकुंतला नेताओं की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति श्री उमाशंकर नेताम, तहसील पामगढ़ ग्राम मूलमुला के श्री सनत कुमार की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती अघनिया बाई, ग्राम कोनारगढ़ के श्री रामझूल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पत्नी श्रीमती राजमती धनवार, ग्राम बोरसी निवासी श्रीमती लकेश्वरी टंडन की आकाशीय बिजली का (गाज) गिरने से मृत्यु होने पर उनके पति श्री बसावन टंडन, श्रीमती प्रेमलता तेंदुलकर की अग्नि दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पति श्री मनोज कुमार तेंदुलकर और तहसील बम्हनीडीह के ग्राम पोड़ीशंकर के श्री अतिम कुमार की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री ननकीराम साहू को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
स/क्र