मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 10 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : भीरागांव एवं मालाकोट में किया गया ईव्हीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन

कोण्डागांव, 26 जुलाई 2023

मंगलवार को भीरागांव ‘ब‘ एवं मालाकोट में किसानों तथा ग्रामीणों को ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) एवं वोटर वेरी फाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का प्रदर्शन किया गया। जिसके तहत उप संचालक कृषि डीपी तांडे की उपस्थिति में भीरागांव में आयोजित किसान बीज वितरण कार्यक्रम एवं मालाकोट के साप्ताहिक बाजार में प्रदर्शन केन्द्र स्थापित कर ईव्हीएम- वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। जहां बाजार आये ग्रामीणों एवं कार्यक्रम में उपस्थित किसानों द्वारा ईव्हीएम के संचालन की जानकारी ली गयी। सभी ने मशीन संचालन के साथ उसके उपयोग तथा वीवीपैट द्वारा अपने वोट की पुष्टि के संबंध में भी जाना।
क्रमांक-663/गोपाल