मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 11 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कवर्धा : किशोर न्याय बोर्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कवर्धा

कवर्धा, 28 जुलाई 2023

माननीय नालसा एवं सालसा एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा दुबे के आदेशानुसार किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत आज किशोर न्याय बोर्ड, सी.डब्ल्यू, सी., विशेष पुलिस ईकाई, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य संबंधित स्टेकहोल्डर्स के सहयोग एवं समन्वय से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दोहपर 2 बजे किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्रीनिवास तिवारी ने कहा कि  अधिनियम के अन्तर्गत बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान रखते हुए सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रक्रिया का पालन करें। उन्होंने कहा कि अधिनियम में बच्चों को निर्दोश की अवधारणा के साथ बिना किसी पूर्वाग्रह के कार्य करे, जिससे बच्चे के हित में कार्य सम्पन्न होगा। अपने स्वयं के बच्चे के समान व्यवहार एवं संवेदनशीलता अपनाए।
अध्यक्ष, किशोर न्याय बोर्ड श्री ओमप्रकाश साहू ने बताया गया कि बोर्ड में बालक को प्रस्तुत करते समय किसी भी तरह से बच्चे की गरिमा एवं आत्मसम्मान को ठेस पंहुचाने वाले दस्तावेज एवं प्रक्रिया से बचे। बोर्ड में प्रस्तुत करते समय रिमाण्ड गिरफ्तारी पत्रक जैसे दस्तावेज एवं शब्दावली का उपयोग नहीं किया जाए। पुलिस बच्चों से मित्रवत व्यवहार करे एवं सादे वर्दी में ही बच्चों से जानकारी एवं पूछताछ करे।  
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा द्वारा किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान गई, साथ ही नालसा एवं विधिक सेवा संबंधी विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। माननीय न्यायाधीशगणों द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की विस्तृत जानकारी देते हुए बालकों/विधि के साथ संघर्षरत बालक द्वारा कारित किए जाने वाले अपराध के संबंध में उक्त अधिनियम के तहत पुलिस की भूमिका के बारे में बताते हुए कार्यशाला में उपस्थित पुलिस कर्मचारियों के द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का विधिनुरूप समुचित उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड, सी.डब्ल्यू, सी., विशेष पुलिस ईकाई, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य संबंधित स्टेकहोल्डर्स एवं पैरालीगल वालिन्टियर्स श्री चन्द्रकांत यादव, श्रीमती प्रभा गहरवार, श्री तरूण सिंह ठाकुर, श्री डालेश्वर वर्मा, श्री हेमन्त चन्द्रवंशी, श्री योगेन्द्र गहरवार, श्री दुलारू राम साहू, श्री विजय सिंह, श्री भगत यादव, श्री दीनदयाल कौषिक एवं अन्य पैरालीगल वालिन्टियर्स एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम का भरपूर सहयोग रहा।
समाचार क्रमांक-956/गुलाब डड़सेना /निखलेश