- 31 जुलाई 2023
सूरजपुर/31 जुलाई 2023
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए सी.बी.एस.ई पाठ्यक्रम हेतु कक्षा 7 वी. 8वी. 9वी 10वीं व 11वीं में रिक्त सीटों की पूर्ति के लिए विज्ञप्ति जारी कर ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित की गई थी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 13 जुलाई को किया गया था। जिसका परीक्षा परिणाम की घोषणा 19 जुलाई को किया गया, तथा 24 जुलाई तक दावा आपत्ति मंगाये गये थे। प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण हो जाने के पश्चात अब मेरिट सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। जिसका अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के सूचना पटल तथा जिला सूरजपुर के बेवसाइट में किया जा सकता है। विद्यालय के आवंटन हेतु काउंसलिंग का आयोजन 02 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर में किया गया है