- 01 अगस्त 2023
मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत बच्चों का होगा टीकाकरण
कोण्डागांव, 01 अगस्त 2023
कलेक्टर दीपक सोनी के अध्यक्षता में मंगलवार को जिला टास्क फोर्स (डीटीएफआई) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस बैठक में मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत कार्ययोजना पर चर्चा की गयी। मिशन इंद्रधनुष 5.0 का पांचवा चरण 07 अगस्त से प्रारंभ होने वाला है। इसमें 0 से 5 वर्ष तक के छुटे हुये बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। यह टीकाकरण तीन चरणों मंे पूरा होगा। प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर तथा तृतीय चरण 09 से 14 अक्टूबर तक किया जायेगा। जिसके तहत शत्प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस बैठक में कलेक्टर द्वारा मिशन इंद्रधनुष 5.0 के अंतर्गत सभी छुटे बच्चों को चिन्हांकित कर शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर बच्चों का शत् प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड से जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में किये गये उपचारों की जानकारी लेते हुए प्राप्त फंड के माध्यम से कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही 10 अगस्त को डी वर्मिंग दिवस के तहत एलबेंडाजोल की गोलियां बच्चों को अवश्य खिलाने को कहा।
इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरके सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एके बिस्वाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल, माकड़ी, बड़ेराजपुर एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला इम्यूनाइजेशन अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।