मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 03 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हेतु जिला स्तर के नामजद अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

हर्षोल्लास के साथ जिला स्तर का कार्यक्रम मिनी स्टैडियम में होगी आयोजित

13 अगस्त को होगा अंतिम रिहर्सल

बीजापुर 02 अगस्त 2023

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन हेतु सभी नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन हेतु दिशा-निर्देश दिए। जिसके तहत बारिश के मौसम को मद्देनजर रखते हुए बैठक व्यवस्था, पंडाल की व्यवस्था, परेड की तैयारी, पेयजल की व्यवस्था सहित मंच संचालन, पुरूस्कार वितरण, मैदान की साफ-सफाई, ध्वनि विस्तार यंत्रों की व्यवस्था, मुख्य अतिथियों का स्वागत, मीडिया गैलरी, स्वल्पाहार सहित आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह 9 बजे मुख्य समारोह स्थल पर सभी अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तर के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।