- 02 अगस्त 2023
विश्व आदिवासी दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से आयोजित हो
आश्रम, छात्रावास एवं आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश होने पर होगी कार्रवाई
सड़क किनारे आवारा पशुओ के जमावाड़ा होने पर पशुपालकों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
बीजापुर 02 अगस्त 2023
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारी पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके तहत 02 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन दावा आपत्तियों का निराकरण, मतदान केन्द्रों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन मतदाता सूची का वाचन सहित व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप एक्टीविटी का आयोजन जिला स्तर सहित, ब्लाक, तहसील एवं पंचायत स्तर पर विविध कार्यक्रम रैली, नाटक नुक्कड़, क्विज कांपीटिशन, वाद-विवाद सहित प्रतियोगिता का आयोजन कर आम नागरिकों, स्कूल-कालेजों के विधार्थियों को शामिल कराने के निर्देश दिए। आगामी सप्ताह होने वाले विश्व आदिवासी दिवस एवं राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित कराने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिले के समस्त आवासीय स्कूलों, आश्रम, छात्रावास, पोटाकेबिनों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश वर्जित करने एवं कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए।
वर्तमान समय में आईफ्लू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिसमें आवासीय स्कूलों के बच्चें भी शामिल है संक्रमित बच्चों में सुरक्षित ढंग से तीन दिनों तक आईसोलेशन में रखने स्कूल नहीं भेजने एवं जिला अस्पताल में ईलाज के लिए समुचित व्यवस्था करें ताकि अन्य मरीजों में संक्रमण न पहुंचे एवं आईफ्लू के गार्डलाईन, संक्रमण से बचाव, उपचार के संबंध में बच्चों एवं आम नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
बरसात के मौसम में विभिन्न संक्रामक बीमारियों के रोकथाम समुचित उपचार सहित मलेरियों जांच को बढ़ाने पाजिटिव्ह मरीजों का बेहतर उपचार करने सहित जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विभिन्न सड़कों पर आवारा पशुओं के भीड़ को हटाने, दुर्घटना को रोकने आवश्यक कदम उठाने पशुपालकों को जुर्माना लगाने सहित संयुक्त कार्रवाई कर सड़क से पशुओ को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ उपस्थित थे।