मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 10 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : रीपा केंद्र केशवनगर में सोलर पैनल रिपेयरिंग प्रशिक्षण प्रारंभ

35 युवाओं को रोजगार से जोड़ने प्रशिक्षण प्रारंभ

सूरजपुर, 07 अगस्त 2023

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा अंतर्गत ज़िले के रीपा केंद्र केशवनगर विकास खंड सूरजपुर में ग्रामीणों को सोलर पैनल रिपेयरिंग, मोटर बाइंडिंग की ट्रेनिंग  RSETI (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) अंबिकापुर के सहयोग से प्रशिक्षण 4 अगस्त 2023 से प्रारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण एक माह का होगा। प्रशिक्षण में विकासखंड के 35 प्रशिक्षणार्थी सोलर पैनल रिपेयरिंग के साथ मोटर बाइंडिंग, हाउस वायरिंग, इलेक्ट्रिक फिटिंग, एलईडी के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत हितग्राहियों अपने स्वयं का व्यवसाय के साथ ज़िले के समस्त गौठानों में लगाए गए सोलर पैनल रिपेयरिंग के कार्य में लगाया जाएगा। जिससे सभी गौठान में लगे सोलर पैनल की रिपेयरिंग में आने वाली समस्या को दूर किया जा सकेगा, साथ ही ज़िले में 35 युवाओं को रोज़गार से जोड़ा जाएगा।
समाचार क्रमांक/567/लोकेश