- 08 अगस्त 2023
सूरजपुर/08 अगस्त 2023
कलेक्टर जनदर्शन में अपनी मांग और शिकायत लेकर जिले भर से लोग आए। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को त्वरीत निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदन में पैतृक सम्पत्ती में दावेदारी के लिए, राजस्व रिकार्ड में नाम जुडवाने, वन अधिकार पटट्ा दिलाने, राशन कार्ड बनवाने जैसी मांग थी।
आए हुये आवेदको की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मजदूरी राशि न मिलने, पट्टा निरस्त, शौचालय निर्माण तथा शासन द्वारा मातृ वंदना योजना जैसी मांगे थी। जनदर्शन में संगीता यादव, सुनील कुमार, सुदामी, शांति सिंह, आषुतोश आदि ने कलेक्टर को आवेदन दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, जिला पं. सीईओ लीना कोसम व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक/573/प्रदीप