- 08 अगस्त 2023
सूरजपुर/08 अगस्त 2023
कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनांतर्गत श्री उत्तम पाल, पिता श्री हंसू ग्राम राई, जनपद पंचायत भैयाथान एवं त्रिभुवन सिंह पिता श्री इंदल सिंह, ग्राम कांतीपुर जनपद पंचायत ओड़गी के द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल हेतु कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया गया। जिसके तहत रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से मोटराईज्ड ट्रायसायकल क्रय कर कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज.पं. भैयाथान एवं ओड़गी सीएचएएओ उपस्थिति रहे। श्री उत्तम पाल एवं त्रिभुवन सिंह को मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से उसके जीवन में गतिशीलता तथा आने जाने में सुविधा होगी।
समाचार क्रमांक/574/लोकेश