- 08 अगस्त 2023
कोण्डागांव, 8 अगस्त 2023
संकल्प परियोजना के तहत जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा गुरुवार 17 अगस्त को महिला विशिष्ट रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला का आयोजन खुटडोबरा रोड डोंगरीपारा में स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक किया जाएगा। इस रोजगार मेला के माध्यम से गार्डियंस सिक्यूरिटी एंड फैसिलिटी हैदराबाद हेतु 50 सिक्यूरिटी गार्ड, वेदमाता ग्लोबल सर्विसेस जाजपुर हेतु 200 प्रोडक्शन हेल्पर (मोबाईल मेनुफैक्चरिंग यूनिट), कमांडो सेक्यूरिटी सर्विसेस रायपुर हेतु 20 सिक्यूरिटी गार्ड और 20 हाउसकीपिंग स्टॉफ, कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री कांेडागांव हेतु 100 ऑपरेटर/हेल्पर, विकास कंप्यूटर कोंडागांव हेतु 10 लाईफ इंश्यूरेंस एडवाईजर और 10 जनरल इंश्यूरेंस एडवाईजर व रिलायबल फर्स्ट एडकॉन अहमदाबाद के लिए 100 ट्रेनी (प्रोडक्शन) का चयन किया जाएगा।
क्रमांक-713/अर्जुन