मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 03 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर  : पंचायतों में 9 अगस्त से मेरी माटी मेरा देश अभियान

वीरों को सम्मान देकर अमृत महोत्सव का होगा समापन
 बीजापुर 08 अगस्त 2023

आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में विगत दो वर्षों से अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम को भारत सरकार द्वारा "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के रूप में मनाया जाने का निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम उन वीरों का सम्मान करने के लिए है। जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इन वीरों के सम्मान में प्रदेश की सभी पंचायतों से मिट्टी एकत्र कर, कर्तव्य पथ दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक और एक अमृत वाटिका निर्मित कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित किया जाना है।
सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम किया जायेगा। जिले की ग्राम पंचायतों में एक शिलाफलकमशिला (पट्टिका) की स्थापना की जाएगी, समारोह आयोजित किए जाएंगें। वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, देश की आजादी के लिए बलिदान हुए प्रत्येक वीरों के नामों की पट्टिका लगाया जायेगा। शिलाफलकम का लोकार्पण इस अवधि के मध्य किया जाएगा।