- 09 अगस्त 2023
15 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश
प्रत्येक कार्य का सत्यापन के बाद ही होगा भुगतान
उत्तर बस्तर कांकेर, 09 अगस्त 2023
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले में संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायतों में स्वीकृत छोटे-छोटे निर्माण कार्य जैसे-आंगनबाड़ी भवन, देवगुड़ी, घोटूल, कचरा शेट, सामुदायिक शौचालय इत्यादि निर्माण कार्यों को 15 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के लिए सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया है। विकासखण्डवार निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही भुगतान किया जावे। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पालन भी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। बैठक में बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र विकास प्राधिकरण तथा सांसद एवं विधायक निधि अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में भी प्रगति की समीक्षा किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सभी जनपद सीईओ तथा निर्माण एजेंसी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
क्रमांक/1038/सुरेन्द्र ठाकुर