- 09 अगस्त 2023
शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री शिशुपाल हुए शामिल
उत्तर बस्तर कांकेर 09 अगस्त 2023
विश्व आदिवासी दिवस जिले में धूमधान से मनाया गया। शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, सिंध अकादमी बोर्ड के सदस्य श्री दिलीप खटवानी, जिला पंचायत सदस्य नरोत्त्म पड़ोटी, नंदलाल मण्डावी, गफ्फार मेमन, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल सहित आदिवासी समाज प्रमुखों में छत्तीसगढ़ महतारी, शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद गैंदसिंह एवं गुण्डाधुर की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलीत कर पूजा अर्चना किया।
कार्यक्रम में राजगीत पश्चात मेधावी छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों को 05 हजार रूपये ऑनलाईन अंतरित कि जा चुकी है। विश्व आदिवासी दिवस पर कांकेर जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों को डेमो चेक वितरित किया गया तथा छः ग्राम सभाओं आमाकड़ा, पुनगांव, साल्हेभाट कलमुच्चे, मुंजालगोंदी और ठेमा को सामुदायिक वन संसाधन हक तथा गोदपुर, वर्चेगोंदी, ईच्छापुर, सिंगारभाट, कोकपुर, खमढोड़गी, ईरादाह, मनकेशरी और साल्हेभाट को सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया। मनरेगा अंतर्गत विभिन्न कार्यों की स्वीकृति आदेश प्रदान किये गये, साथ ही वर्ष 2021-22 के तेंदुपत्ता का बोनस राशि वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 10 आदिवासी किसानों नंदूराम कावड़े, भगवानसिंह नेताम, रामप्रसार शोरी, अशोक सलाम, शंकर सलाम, राजकुमार कंचन, ग्रीजेश कुमार शिवलाल भोयर, बिरबल कोमा और देनकुराम भोयर को उड़द बीज का मिनी किट वितरित किया गया।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए ससंदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने कहा कि आज पूरे विश्व में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। आदिवासियों के संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों की संरक्षण की दिशा में सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। वनवासियों को व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र एवं सामुदायिक वन संसाधन हक प्रदान किये जा रहे हैं, जिसका लाभ कांकेर जिले के लोगों को भी मिला है। आदिवासियों की संस्कृति व परंपराओं को सहेजने व संरक्षण का कार्य किया जा रहा है, देवगुड़ी, घोटूल का निर्माण हो रहा है। मांझी, गांयता को भी मानदेय राशि दी जाती है। श्री शोरी ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रकृति को बचाये, वनो को समृद्ध करें तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमन्त ध्रुव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सन् 1994 से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है, साथ ही इसे नया आयाम दिये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों के विकास के लिए बहुत काम किये हैं। आदिवासियों की संस्कृति व परंपरा को संरक्षित करने का काम किया जा रहा है, घोटूल और देवगुड़ी का निर्माण इसका अच्छा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी कदम उठाते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किये गये है, जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैंं, उन्हे आगे बढ़ने का मौका मिला हैं। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। आदिवासियों के बच्चे जेईई, इंजीनियरिंग, मेडिकल में चयनित हो रहे हैं, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई, साथ ही आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर उच्च शिक्षा के लिए मदद भी दी जा रही है। नशापान से दूर रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इससे दूर रहे, जीवन अनमोल है। समारोह को जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पड़ोटी, कृषि उपज मण्डी कांकेर अध्यक्ष राजेश भास्कर, विधायक प्रतिनिधि सुकलाल शोरी तथा ग्राम पंचायत कोकपुर के सरपंच प्यारसिंग मण्डावी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कन्या आश्रम सिंगारभाट की छात्राओं ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे खूब सराहा गया। संसदीय सचिव श्री शोरी ने उन्हे दो हजार रूपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया।
क्रमांक/1039/सुरेन्द्र ठाकुर