- 10 अगस्त 2023
उत्तर बस्तर कांकेर, 10 अगस्त 2023
पखांजूर तहसील अंतर्गत पी.व्ही-30 योगेन्द्र नगर निवासी 45 वर्षीय कृष्णा सरकार की डबरी में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने राजस्व परिपत्र खण्ड 6-4 में दिये गये प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए मृतक की पत्नी श्रीमती संध्या रानी सरकार के लिए चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत सहायता राशी का भुगतान पखांजूर तहसीलदार के द्वारा हितग्राही के खाता में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से किया जायेगा।
क्रमांक/1043/सुरेन्द्र ठाकुर