मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 03 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कवर्धा : स्व सहायता समूह की महिलाओं ने रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कवर्धा, 10 अगस्त 2023

 स्वीप के तहत अब शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी लोकतंत्र में सहभागिता निभाने नागरिकों को जागरूक कर रहें हैं। जिले के बोड़ला विकासखंड के ग्राम छिरपानी पंडरिया की स्व सहायता समूह के महिलाओं ने गांव में रैली निकाल कर नागरिकों को लोकतंत्र में भागीदारी निभाते हुए शत-प्रतिशत निर्वाचन के लिए जागरूक किया। समूह की दीदियां बड़े उत्साह के साथ इस रैली में शामिल हुई। निर्वाचनों में मताधिकार के उपयोग करने की शपथ भी ली।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ के तहत  जागरूकता अभियान चलाएं जा रहे है। स्व सहायता समूह की दीदीयों ने रैली निकालकर गांव के नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम आवश्यक रूप से जुड़वाएं। गांव के नागरिकों से दीदीयों ने कहा कि जिसका मतदाता सूची में नाम नहीं है उन्हे जुड़वाने के लिए संबंधित बीएलओ से संपर्क करने या मतदान केन्द्र में नाम जुड़वाने के लिए फार्म भरकर निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी पात्र मतदाताओं को निर्वाचन में भागीदारी निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना है। सभी निर्वाचनों में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

समाचार क्रमांक-1018/निखलेश