मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 03 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : रेंगागोदी में विशेष जन समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

अधिकारियों ने समस्या जन कर किया निवारण

कोण्डागांव, 11 अगस्त 2023

विगत दिनों रेंगागोदी के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जन दर्शन में ग्राम की समस्यों को लेकर अवगत कराते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के समक्ष उनके निवारण की मांग की थी। जिस पर कलेक्टर रेंगागोदी में समस्त विभागीय अधिकारियों को विशेष जन समस्या निवारण शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या के निवारण हेतु निर्देश दिये गये थे। जिस पर गुरूवार को ग्राम पंचायत भवन रेंगागोदी में विशेष जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निकिता मरकाम, तहसीलदार विजय कुमार मिश्रा सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
    इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गयी। जिसमें ग्रामीणों द्वारा पेय जल, विद्युत कनेक्शन, गोटुल गुड़ी निर्माण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, स्कूल बाउंड्री वॉल, उचित मूल्य की दुकान के सेल्स मेन के परिवर्तन की बात को लेकर पुछने पर अधिकारियों ने बताया कि रेंगागोदी में नल जल योजना स्वीकृत है एवं निविदा प्रक्रियाधीन होने के कारण कार्य लंबित है, रेंगागोदी के कुछ पारों में विद्युत पोल के टूट जाने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। जिसकी मरम्मत हेतु विद्युत विभाग द्वारा स्वीकृति हेतु उच्च कार्यालय को आवेदन दिया गया है। सेल्स मेन परिवर्तन के संबंध में ग्रामीणों द्वारा समय पर राशन उपलब्धता की बात बताते हुए परिवर्तन की आवश्यकता न होने पर सहमति जतायी। रेंगागोदी में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय के स्वीकृत एवं 2017-18 में जो व्यक्तिगत शौचालय निर्मित होने थे उनके लिये जांच दल गठित कर जांच कराने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर पांच व्यक्तिगत आवेदन भी प्राप्त हुए जिन पर अधिकारियों द्वारा विस्तृत चर्चा कर समाधान हेतु आश्वासन दिये।
क्रमांक-722/गोपाल