मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 06 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

मुंगेली : आकांक्षा प्लेटफॉर्म के तहत प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 18 अगस्त को

मुंगेली, 12 अगस्त 2023

जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 18 अगस्त को जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष और आगर सभाकक्ष में 10 बजे से ‘आकांक्षा प्लेटफॉर्म’ के अंतर्गत जिला स्तरीय निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्प में 16 निजी नियोजकों द्वारा आयुर्वेदिक डॉक्टर, लेक्चरर, शिक्षक, कारपेंटर, फिल्ड ऑफिसर, ब्रांच मैनेजर, सेल्स मैनेजर, टीम मैनेजर, सेल्स एडवाईजर, इन्श्यूरेंस एडवाईजर, असिस्टेंट सुपरवाईजर, सिक्योरिटी सुपरवाईजर, सिक्योरिटी गार्ड सहित कुल 762 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इच्छुक आवेदक अपने अंकसूची की (मूल एवं छायाप्रति), आधारकार्ड, फोटोग्राफ के साथ उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं।