- 14 अगस्त 2023
देश के अंखण्डता और एकता के लिए संकल्प लिया
कवर्धा, 14 अगस्त 2023
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिले के आजीविका महाविद्यालय में विद्यार्थियों के साथ मेरी माटी मेरी देश अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और आजादी का संदेश दिया। कलेक्टर सहित अधिकारियों, विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण करते हुए हाथों में मिट्टी लेकर देश की अखंडता परंपरा एवं कर्तव्य पथ पर चलने की शपथ ली। उन्होंने देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान में पूरे जिलेवासी जुड़ रहे है। स्कूल एवं कॉलेजों में भी यहां अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि देश के वीर सपूतों को याद करते हुए देश की अखंडता एवं आजादी के महत्व को रेखांकित करने आजादी का अमृत महोत्सव के समापन पर मेरी माटी मेरा देश अभियान जिले में चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में शिलापलकम (शिला पट्टिका) की स्थापना की जा रही है, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश की रक्षा से जुड़े जवानों एवं अपनी प्राणों की आहुति देने वाले वीरो का नाम लिखा जाएगा। जो हमें प्रेरणा देते है कि हम सदैव अपने कर्तव्य पथ पर चलकर देश की तरक्की के भागीदारी बने। उन्होंने बताया कि वसुधा वंदन के तहत वृक्षारोपण पंचप्राण के तहत मिट्टी को मुट्ठी में लेकर शपथ और मिट्टी यात्रा जैसे अनेक कार्यक्रम जिले में किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ौ, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक उपस्थित थे।
मेरी माटी मेरा देश अभियान में जुड़ रहे जिलेवासी
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि आजादी के 75वे वर्षगांठ के अवसर पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के समापन समारोह में मेरी माटी मेरा देश अभियान का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। 9 अगस्त से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इसी क्रम में कबीरधाम जिला मुख्यालय से लेकर वनांचल ग्राम पंचायतो तक लोगों की सहभागिता कार्यक्रम में हो रही है। मेरी माटी मेरा देश अभियान में पूरे जिलेवासी जुड़ रहे है।
समाचार क्रमांक-1037/गुलाब डड़सेना