मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 03 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : जिला कार्यालय मे कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

 जिला कार्यालय

कोण्डागांव, 15 अगस्त 2023

स्वतन्त्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ में जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियो कर्मचारियों को बधाई एंव शुभकामनायें देते हुए कहा कि हम सभी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे पूरी लगन और मेहनत से अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिये ताकि हमारे द्वारा दी जानी वाली सेवाओं से हर वो व्यक्ति लाभान्वित हो और हमारा जिला विकास की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने समारोह में आये आस-पास के स्कूलों के बच्चों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों को भी ऐसे राष्ट्रीय महत्व के अवसरों पर शामिल अवश्य करना चाहिए ताकि उन्हें भी इससे प्रेरणा मिले। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार केसरिया, डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर, अंकित चौहान, कावेरी मरकाम सहित समस्त कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक-740/गोपाल