- 15 अगस्त 2023
कवर्धा, 15 अगस्त 2023
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर श्री महोबे ने ध्वजारोहण के बाद जिला अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्वतत्रंता संग्राम सेनानियो और उनके बलिदानों को याद किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेटर डॉ. मोनिका कौड़ो, डिप्टी कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह बिसेन, श्रीमती लेखा अजगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक-1041/गुलाब ड़डसेना/निखलेश