मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 11 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ धमतरी जिले में गरिमामय और हर्षोल्लास से मनाई गई

रायपुर

मुख्य समारोह में विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने किया ध्वजारोहण

रायपुर 15 अगस्त 2023

रायपुर रायपुर

स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ धमतरी जिले में गरिमामय और हर्षोल्लास से मनाई गई। जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित एकलव्य खेल परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ. ध्रुव ने  ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी और पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के साथ परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। एकता और अखंडता का संदेश देते रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए और हर्ष फायर हुआ।
समारोह में जिले के 8 विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने समारोह में नक्सल मुठभेड में जिले के 40 शहीदों के परिजनों का शॉल और श्रीफल से  सम्मानित किया। समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 लोगों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

क्रमांक: 2602/भार्गव/राहुल