- 15 अगस्त 2023
विधायक श्री चंदन कश्यप ने किया ध्वजारोहण
रायपुर, 15 अगस्त 2023
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ नारायणपुर जिले में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित खेल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया। साथ ही एकता और अखंडता का संदेश देते रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। परेड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी, 16वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, बस्तर फाईटर महिला एवं पुरूष बल, नगर सेना ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि ने समारोह में शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
क्रमांक: 2616/कच्छप