- 18 अगस्त 2023
रायपुर, 18 अगस्त 2023
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में आज भावनात्मक एकता और सद्भावना बढ़ाने की शपथ ली गई। राज्य सूचना आयोग के सचिव श्री जी आर चुरेन्द्र सहित आयोग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने 20 अगस्त को मनाये जाने वाले सद्भावना दिवस के अवसर पर भावनात्मक एकता और सद्भावना बढ़ाने की शपथ ली। नवा रायपुर स्थित आयोग के भवन में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली।
क्रमांक: 2702/विवेक