- 18 अगस्त 2023
कोण्डागांव, 18 अगस्त 2023
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वरा जारी विज्ञप्ति अनुसार छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रशिक्षित एएनएम एवं नर्स पदों पर संविदा आधार पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। उक्त विज्ञापन के आधार पर चयन समिति द्वारा परीक्षण पश्चात् उनकी योग्यता एवं निर्धारित मापदण्ड योग्य अभ्यर्थियों से साक्षात्कार अंक का संवीक्षा एवं परीक्षण की कार्यवाही उपरांत अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन 18 जुलाई 2023 को जारी कर 19 से 25 जुलाई 2023 तक दावा-आपत्ति चाही गई थी। जिसमें प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण उपरांत अन्तिम सूची के आधार पर चयनित एवं प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशन किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट kondagaon.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
क्रमांक-722/गोपाल