- 23 अगस्त 2023
382 मतदान केन्द्रों तक पहुंचा सचल वाहन
उत्तर बस्तर कांकेर 23 अगस्त 2023
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से मतदान की प्रक्रिया के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय कांकेर द्वारा शेड्यूल जारी किया गया है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर, कांकेर, अंतागढ़ में 07 सचल वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, अब तक जिले के 727 मतदान केन्द्रों में से 382 मतदान केन्द्रों तक सचल वाहन पहुंचकर 45 हजार 242 मतदाताओं से मॉक पोल कराया गया है एवं 46 हजार 126 मतदाताओं के समक्ष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मषीनों का प्रदर्षन किया जा चुका है। सचल वाहनों के माध्यम से गांव-गांव तथा बड़े हाट-बाजारों और स्कूल, कॉलेजों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मषीन से मतदान करने के संबंध में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, मृत एवं स्थायी रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करवाने और त्रुटि होने पर उसे संषोधित करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मषीन से निष्पक्ष एवं कुषलता पूर्वक मतदान संपन्न होने के बारे में भी सचल वाहन के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है।
क्रमांक/1096/सुरेन्द्र ठाकुर