- 25 अगस्त 2023
बीजापुर 25 अगस्त 2023
शासकीय उचित मूल्य दुकान फरसेगढ़ के संचालक दिनाक 01 जून 2023 को सरपंच ध् सचिव एवं ग्रामीणों को बिना किसी सूचना के दुकान को बंद रखे जाने कारण खाद्य सामग्री लेने आये ग्रामीणों को अकारण ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। संचालक को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया किन्तु संचालक द्वारा नोटिस के जवाब में कोई समाधानकारक उत्तर नहीं देने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए शासकीय उचित मुल्य दुकान ग्राम पंचायत रानीबोदली में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से संलग्न किया गया। जिसे निरस्त करते हुए ग्रामीणों के सहज सुविधा हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित कर योग्य एजेंसी को शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन किया जाना है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली ;नियंत्रणद्ध आदेश 2016 के निहीत प्रावधानों के अनुसार अनुभाग भैरमगढ़ के अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान फरसेगढ़ को पुनः आबंटित किया जाना है। शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन हेतु इच्छुक एजेन्सी यथा वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां ;लेम्पस, ग्राम पंचायत महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति अन्य सहकारी समिति, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट सार्वजनिक उपक्रम एवं प्राथमिक साख समितियों से आवेदन पत्र दिनांक 06 सितम्बर 2023 सांय 5 बजे तक आमंत्रित किया जाता है।