मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 03 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कवर्धा : मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत डाइट में लिया गया संकल्प

कवर्धा 25 अगस्त 2023

  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में तथा स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महाराजपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राध्यापकों को संकल्प दिलाया गया।
सर्वप्रथम डाइट प्राचार्य श्री टी एन मिश्रा ने स्वीप कार्यक्रम की भूमिका रखी। उसके बाद जिला कार्यालय से आए हुए ए पी सी श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने 31 अगस्त तक चलने वाले मतदातासुची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए सबको प्रेरित किया तथा अंत में उन्होंने सबको शपथ दिलाई। इस अवसर पर डाइट के व्याख्यातागण श्री एन पी पनागर, स्वीप नोडल अधिकारी डाइट, श्री डी के चंद्रवंशी, श्री एस नेताम, श्री आर के पांडे, श्री एन पी पांडे, श्री बी बी शर्मा, श्री जी पी चंद्रवंशी, श्रीमती मीनाक्षी चौरिया सहित समस्त छात्राध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आर के पांडे ने तथा आभार प्रदर्शन श्री एन पी पांडे ने किया।

समाचार क्रमांक-1088/गुलाब डड़सेना