- 25 अगस्त 2023
दावा आपत्ति 01 सितम्बर तक
कोण्डागांव, 25 अगस्त 2023
कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव अंतर्गत काउंसलर (अनुसूचित जनजाति) के 02 पदों पर चयन हेतु प्राप्त आवेदनों की नियमानुसार शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज इत्यादि का कार्यालय द्वारा गठित समिति द्वारा परीक्षण, स्क्रूटनी किया गया। परीक्षण, स्क्रूटनी पश्चात पात्र-अपात्र अभ्यार्थियों की सूची तैयार किया गया है। इस संबंध में आवेदकों द्वारा दावा आपत्ति 01 सितम्बर 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा ई-मेल आईडी adcssdmkondagaon@gmail.com के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पत्रों का मान्य नहीं होगा। सूचना एवं अधिक जानकारी हेतु पात्र-अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज खुटडोबरा रोड डोंगरीपारा कोण्डागांव के सूचना बोर्ड में चस्पा कर दी गई है एवं जिले के वेबसाईट kondagaon.gov.in में अपलोड की कर दी गई है।
क्रमांक-747/गोपाल