मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 06 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

नारायणपुर : कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु आवेदन 8 सितंबर तक

नारायणपुर, 29 अगस्त 2023

जिले के परियोजना बेनूर के ग्राम पंचायत रेमावण्ड वं उड़िदगांव में आंगनबाड़ी केन्दों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी आवेदन पत्र 8 सितंबर संध्या 5.30 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेनूर, जिला नारायणपुर में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं बोर्ड तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कार्यकर्ता, सहायिकाओं, सह सहायिका को अनुभव, गरीबी रेखा परिवार अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने तथा विधवा परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जावेगा।

कच्छप/744