मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 11 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

उत्तर बस्तर कांकेर : स्वीकृत निर्माण कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर 29 अगस्त 2023

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए जिले में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने तथा निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजमार्ग में आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना जन्य स्थलों को चिन्हांकित करने तथा दुर्घटना की रोकथाम के लिए उपाय करने हेतु सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। हितग्राहीमूलक योजनाओं में लंबित भुगतान को यथाषीघ्र हितग्राहियों को भुगतान करने के निर्देष भी दिये गये। जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आवेदक को भी निराकरण के संबंध में सूचित किया जाये। उन्हांने आंगनबाड़ी भवन एवं पीडीएस भवन निर्माण कार्य को भी षीघ्र पूरा करने तथा प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देषित किया गया। गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठानों में गोबर की खरीदी एवं उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण और उसके विक्रय की समीक्षा भी उनके द्वारा की गई। वसूली कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश भी सभी एसडीएम को दिये गये हैं। विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए मतदान केन्द्रों में बिजली की व्यवस्था तथा रैम्प का निर्माण कराने हेतु जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार एवं बी.एस. उईके, वन मंडलाधिकारी आलोक बाजपेयी एवं श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।
क्रमांक/1118/सुरेन्द्र ठाकुर