मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 10 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

उत्तर बस्तर कांकेर : कलेक्टर ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं

 उत्तर बस्तर कांकेर 29 अगस्त 2023 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी  देते हुए बताया कि जिले में अब तक लगभग 60 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 26 हजार 944 आवेदन, नाम विलोपित करवाने हेतु 18 हजार 959 आवेदन और संशोधन के लिए 14 हजार 92 आवेदन प्राप्त हुए हैं। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है तथा मृत अथवा स्थाई रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित की जा रही है। इसके अलावा संशोधन के कार्य भी किये जा रहे है। इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम जो कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी होते हैं, के द्वारा प्राप्त आवेदनों की सूची राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। कलेक्टर ने  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, मृत अथवा स्थाई रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करवाने तथा त्रुटि होने पर उसे संशोधित करने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 31 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 11 सितम्बर  2023 कर दिया  गया है। उक्त अवधि तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करवाने एवं संशोधन से संबंधित आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 02 एवं 03 सितम्बर को भी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर लगाया जायेगा। बैठक में  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सुनील गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी से राजा देवनानी एवं राकेश शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से अमोल बेदरकर, आम आदमी पार्टी से रविन्द्र शोरी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81-कांकेर में भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली गई, जिसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा कांकेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जानकारी दिया गया और सूची भी उपलब्ध कराई गई।  
क्रमांक/1120/सुरेन्द्र ठाकुर