- 29 अगस्त 2023
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने दिये निर्देश
कोण्डागांव, 29 अगस्त 2023
मंगलवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में हो रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के कार्यों को सतर्कता पूर्वक संपादन हेतु सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के साथ चर्चा करते हुए उन्हें इस कार्य हेतु विशेष सतर्कता बरतते हुए निर्वाचन कार्यों में शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु सभी बीएलओं के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करने को कहा। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सीमा पर कड़ी निगरानी रखने एवं निर्वाचन शाखा के अधिकारियों को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत् प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण तथा फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों को त्वरित रूप से वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को विशेष रूप से पंजीकृत कर उन्हें ईपीक कार्ड प्रदान करने तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर उनमें विशेष व्यवस्था करने को कहा।
इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन अधोसंरचना निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्कूल जतन योजना अंतर्गत जिन विद्यालयों में कार्य पूर्ण हो रहे हैं। ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्राचार्य से नियमानुसार एवं क्षेत्र के आवश्यकतानुसार कार्य का संतुष्टि प्रमाण पत्र मिलने के पश्चात ही भुगतान करने हेतु निर्देशित किया।
घुमंतु पशुओं को सड़कों से हटाने दिये निर्देश
घुमंतु पशु नियंत्रण अभियान के तहत कलेक्टर ने आज आयोजित विशेष कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रत्येक सड़क मार्ग से घुमंतु पशुओं को सड़कों से हटाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के लिए सभी विभागों को समन्वयित रूप से कार्य करने को कहा। जिसके तहत उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्रामों में विशेष अभियान के तहत ग्राम पंचायत, युवोदय स्वयं सेवक एवं राजीव युवा मितान क्लबों के माध्यम से कार्यवाही करने को कहा। इसके अतिरिक्त पशुचिकित्सा विभाग को घुमंतु पशुओं को रेडियम कालर लगाने एवं गौठानों में चारा पानी की सुनिश्चित करने एवं लोगों को जागरूक करने को कहा। इस अभियान के तहत लोगों को आवरा पशुओं के सड़क पर देखे जाने पर शिकायत हेतु संपर्क केन्द्र का हेल्प लाईन नम्बर 07786299028 भी जारी किया गया है।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ किलेश्वर साहू को किया गया सम्मानित
समय सीमा बैठक में मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी द्वारा रायुपर में 25 अगस्त को आयोजित राज्यस्तरीय मतदाता महोत्सव कार्यक्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित विधानसभा ़क्षेत्र क्रमांक 82 केशकाल के मतदान केन्द्र 44 (04) के बीएलओ किलेश्वर साहू को आज कलेक्टर द्वारा भी सम्मानित किया गया। उन्होंने उन्हे इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहित भी किया।क्रमांक-759/गोपाल