- 31 अगस्त 2023
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का किया गया प्रदर्शन
उत्तर बस्तर कांकेर 31 अगस्त 2023
जिले के माइंर्स क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कच्चे आरीडोंगरी माईंस तथा चारगांव माईंस में आज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीनों का प्रदर्षन किया गया, साथ ही सभी कर्मचारियों को शतप्रतिषत मतदान के लिए शपथ भी दिलाया गया। मतदाता सूची में जिन कर्मचारियों का नाम अभी तक नहीं जुड़ा था, उनका नाम जोड़ने के लिए बीएलओ द्वारा फार्म भी भरवाया गया।
क्रमांक/1126/सुरेन्द्र ठाकुर