- 05 सितम्बर 2023
उत्तर बस्तर कांकेर 05 सितम्बर 2023
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने आज आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में शराब के अवैध विक्रय एवं परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया । आबकारी उप निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सतर्क रहकर बिना डर के शराब के अवैध विक्रय पर कार्यवाही किया जावे। शराब के अवैध परिवहन के संभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, विक्रय, वितरण, परिवहन, शराब कोचियां एवं उनके सरगना, संग्रहणकर्ता तथा वितरणकर्ता की सूची तैयार कर उन पर निगरानी रखने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शराब के बड़े प्रकरण कायम करने के निर्देश भी दिये गये। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने पुलिस एवं आबकारी विभाग को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। आबकारी विभाग द्वारा अब तक किये गये कार्यवाही की समीक्षा भी बैठक में किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सभी एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी सी.खलखो और समस्त आबकारी उप निरीक्षक मौजूद थे।
क्रमांक/1144/ सुरेन्द्र ठाकुर