- 05 सितम्बर 2023
आदर्श आंगनबाड़ियों को बनायें अन्य आंगनबाड़ियों के लिए अनुकरणीय- कलेक्टर
महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा
कोण्डागांव, 05 सितम्बर 2023
सोमवार को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के संग मॉडल आंगनबाड़ी के लिए कार्ययोजना निर्माण हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने मॉडल आंगनबाड़ियों की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए कार्य योजना निर्माण विस्तृत चर्चा की। जिसमें उन्होंने किसी आंगनबाड़ी को मॉडल आंगनबाड़ी बनाने के लिए केवल आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ व्यावहारिक एवं मानसिक स्तर पर बच्चों के विकास पर बल देने को कहा। इसके लिए उन्होंने बैठक में सम्मिलित सभी पर्यवेक्षकों से चर्चा करते हुए उनके सुझावों को सुना एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में औपचारिक के साथ-साथ अनौपचारिक शिक्षा पर भी बल देने के निर्देश दिए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और समाज को इसका लाभ प्राप्त हो। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को अन्य आंगनबाड़ियों एवं लोगों के लिए अनुकरणीय बनाने को कहा।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल उपलब्धता, वजन त्यौहार के संचालन, कार्यकर्ताओं को नवीन मोबाइल वितरण एवं अन्य सुविधाओं के विस्तार तथा कुपोषित बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की। ज्ञात हो कि जिले के कुल 1830 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 130 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में बनाया जा रहा है।
जिसमें माकड़ी परियोजना में 42, परियोजना कोण्डागांव 01 में 13, परियोजना कोण्डागांव-02 में 13, परियोजना कोण्डागांव-03 में 13, परियोजना बड़ेराजपुर में 13, परियोजना फरसगांव में 12, परियोजना बड़ेडोंगर में 12, परियोजना केशकाल में 12 आंगनबाड़ियों का उन्नयन मॉडल के रूप में किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एके बिस्वाल सहित जिले के सभी पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
क्रमांक-784/गोपाल