- 05 सितम्बर 2023
जिले में 65 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त
उत्तर बस्तर कांकेर 05 सितम्बर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक लगभग 65 हजार 918 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 29 हजार 220 आवेदन, नाम विलोपित करवाने हेतु 20 हजार 622 आवेदन और संशोधन के लिए 16 हजार 76 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है तथा मृत अथवा स्थायी रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित भी की जा रही है। मतदान केन्द्रों में बीएलओ द्वारा आवेदन प्राप्त किये जा रहें हैं तथा 11 सितम्बर 2023 तक आवेदन लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें तथा मृत एवं स्थाई रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करवाने के लिए लोगों को जागरूक करें। मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है, हाट-बाजारों में भी सचल वाहन के माध्यम से ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सुभद्रा सलाम एवं सुनील गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी से राजेंद्र गौर, बहुजन समाज पार्टी से अमोल बेदरकर एवं अजय करायत तथा सीपीएम से नजीब कुरैशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल सहित जिला निर्वाचन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
क्रमांक/1145/ सुरेन्द्र ठाकुर