- 08 सितम्बर 2023
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सहित जिले के शेयरधारक किसानों ने लिया भाग
कोण्डागांव, 08 सितम्बर 2023
शुक्रवार को जिला कार्यालय सभा कक्ष में मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति की वार्षिक साधारण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, सहायक पंजीयक सहकारिता के एल उईके सहित मक्का प्रसंस्करण प्लांट के शेयरधारक किसानों ने भाग लिया। इस बैठक में कलेक्टर ने शेयर धारक किसानों को प्लांट निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्लांट का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। पूर्णता को प्राप्त करने के साथ प्लांट की विभिन्न सेक्शनों की टेस्टिंग प्रारंभ की जा रही है। जिसके तहत रविवार को प्लांट के साइलो का ट्रायल किया जाएगा।
इस अवसर पर किसानों ने अपनी प्लांट संबंधित एवं मक्का उपार्जन नीति के संबंध में जिज्ञासाओं को साधारण सभा में रखा जिस पर कलेक्टर ने सभी को आश्वस्त करते हुए बताया कि मक्का उत्पादन हेतु नीति निर्माण का कार्य किया जा चुका है। जिसके लिए विगत रबी फसलों के मौसम में भी गिरदावरी का कार्य करवाया गया था जो इस खरीफ फसल वर्ष में भी धान के साथ मक्के के लिए सम्पादित किया जाएगा ताकि जिले के स्थानीय किसानों को उपार्जन का लाभ प्राप्त हो और किसानों को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि प्लांट के लिए आवश्यक कोयले, भूसी, कनकी आदि के उपार्जन हेतु नीति बनाई गयी है। जिसे जल्द चालू किया जाएगा।
मक्के की आवक पर अलग अलग विकासखंडों के किसानों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के संबंध में बताया गया कि नीति में किसानों को प्लांट तक मक्का लाने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रति क्विंटल अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिसमें कोण्डागांव एवं माकड़ी के किसानों को 20-30 रुपये, फरसगांव के किसानों को 40 रुपये, केशकाल एवं बडेराजपुर के किसानों को 50 रुपये प्रदान किये जायेंगे। जिन्हें आवश्यकता अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है।
इसके अतिरिक्त प्लांट के प्रबंध निर्देशक के एल उईके ने बताया कि प्लांट की संचालन हेतु मानव संसाधन नीति तैयार कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कुशल कर्मचारी हेतु प्लेसमेंट एजेंसी की नियुक्ति के लिए टेंडर जारी किया गया है,जबकि अकुशल एवं अर्द्धकुशल कर्मियों का स्थानीय स्तर पर नियुक्ति किया जाएगा । जिसके लिए 41 लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मक्का पंजीयन के संबंध में उन्होंने बताया कि मक्का क्रय के लिए पंजीयन किया जा रहा है प्लांट स्तर पर भी पंजीयन का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा प्लांट प्रारंभ करने के लिए आवश्यक अनुमतियां लेते हुए टेस्टिंग एवं ट्रायल का कार्य किया जा रहा है। किसान पंजीयन के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया जा रहा है साथ ही ऑनलाईन टोकन की व्यवस्था भी की जा रही है। कलेक्टर ने सभी किसानों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। इस अवसर पर सभी किसानों को धान पंजीयन के लिए लैंप्स को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में भी जानकारी दी गयी। इस बैठक में जिला सहकारी बैंक के नोडल बीएम कनौजिया, सभी लैम्प्स प्रबंधक सहित जिले भर के शेयर धारक किसान उपस्थित रहे।
क्रमांक-794/गोपाल