मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 25 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

जशपुरनगर : ग्राम-झरगाँव में एसडीएम ने किया गिरदावरी का निरीक्षण

गिरदावरी प्रविष्टि सावधानी से करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए

जशपुरनगर, 18 सितम्बर 2023

जशपुर एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा ने प.ह.नं.9 ग्राम-झरगाँव में चल रहे गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार मनोरा, आर आई ,पटवारी एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में स्थल की जाँच की गई। उन्होंने गिरदावरी प्रविष्टि में त्रुटि रहित करने पटवारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम ने तहसील मनोरा अंतर्गत 20 सबसे कुपोषित ग्राम पंचायत अंतर्गत गंभीर कुपोषित बच्चों के घर जाकर संपर्क किया तथा बच्चों की स्थिति की जानकारी लिया बच्चों में कुपोषण दूर करने हेतु उचित खानपान, साफ सफाई रेगुलर स्वास्थ्य परिक्षण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सरपंच,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता,सचिव के द्वारा कुपोषण मुक्त ग्राम बनाने हेतु संकल्प लिया ।साथ ही सरपंच द्वारा संकल्प लिया गया कि प्रत्येक सप्ताह 2 बार कुपोषित बच्चों को अंडा पंचायत मद से खिलायेंगें।
स.क्र./1556/अजीत