- 16 सितम्बर 2023
चिंतन शिविर आयोजित कर विकास हेतु रणनीति निर्माण पर की गई चर्चा, ली शपथ
कोण्डागांव, 16 सितम्बर 2023
माकड़ी विकासखंड को भारत शासन के निर्देशानुसार आकांक्षी विकासखंड के रूप में विकसित करने हेतु चलाए जा रहे आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा विशेष ग्राम सभाओं एवं चिंतन शिविरों का आयोजन 13 से 16 सितंबर के मध्य किया गया। इस अवसर पर सभी ग्राम सभाओं में माकड़ी विकासखंड को निर्धारित मापदंडों के अनुसार विकसित करने के लिए कार्य योजना निर्माण के तहत ग्राम सभा की एजेंट में उसे जोड़ते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं उनके आश्रित ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों द्वारा विकास हेतु शपथ ली गई एवं कार्यक्रम के अंतर्गत रणनीति निर्माण पर सभी को जानकारी देते हुए ग्रामीणों से सुझाव भी लिए गए।
इस संबंध में माकड़ी के जनपद पंचायत सीईओ अनुराग सिन्हा ने बताया कि आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम को तहत प्राप्त निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय विकास रणनीति तैयार किया जाना है। जिसके लिए विकासखण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय चिंतन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल माकड़ी, ग्राम पंचायत एरला, बालोण्ड, जनपद पंचायत सभा कक्ष, लुभा, कावरा, हीरापुर, रांधना, बीजापुर, उमरगांव, बिंजोली में चिंतन शिविर लगाए गए। इन चिंतन शिविरों में प्राप्त विचार एवं सुझाव के आधार पर विकासखण्ड स्तरीय रणनीति तैयार किया जायेगा। विकासखण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय चिंतन शिविर हेतु नोडल अधिकारी सारिका देवांगन कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत माकड़ी एवं भूपेन्द्र सिन्हा आत्मा प्रोजेक्ट कोण्डागांव सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
क्रमांक-835/गोपाल