- 20 सितम्बर 2023
उत्तर बस्तर कांकेर, 20 सितम्बर 2023
संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी तथा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला की उपस्थिति में आज जिला पंचायत परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा पांच दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किया गया। नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम रिसेवाड़ा के भुनेष्वर मरकाम, चारामा विकासखण्ड के ग्राम मयाना निवासी लोमस राम नेवेन्द्र और नरहरपुर विकासखण्ड के देवडोंगर निवासी सुनील कुमार पटेल को बैटरी सायकल तथा कांकेर विकासखण्ड के ग्राम मनकेसरी के मानसिंह सलाम तथा ग्राम बेवरती के पांचूराम मंडावी को ट्रायसायकल प्रदाय की गई। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक मौजूद थे।
क्रमांक/1291/ सुरेन्द्र ठाकुर