मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 11 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : आकांक्षी ब्लॉकों में मनाया जाएगा संकल्प सप्ताह

माकड़ी विकासखण्ड में आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
कार्यक्रम की तैयारियों के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई चर्चा
कलेक्टर श्री दीपक सोनी हुए शामिल

कोण्डागांव, 20 सितंबर 2023

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत चयनित ब्लॉकों मंे 3 अक्टूबर से संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। नई दिल्ली स्थित नीति आयोग के कार्यालय से आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बीवीआर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता मंे इसकी तैयारियों के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई। इस दौरान जिला कार्यालय स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से कलेक्टर श्री दीपक सोनी भी शामिल हुए। संकल्प सप्ताह का 30 सितंबर को शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में किया जाएगा। कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखण्ड को भी आकांक्षी विकासखण्ड की सूची में शामिल किया गया है। इस विकासखण्ड में संकल्प सप्ताह के अंतर्गत 3 अक्टूबर को स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मंे संपूर्ण स्वास्थ्य एक संकल्प कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसवपूर्व देखभाल शिविर, टीकाकरण अभियान, असंक्रामक रोगों की जांच, एनीमिया जांच एवं उपचार, टीबी जांच और टीबी को हरा चुके लोगों की रैली का आयोजन किया जाएगा।

सुपोषित परिवार के तहत 4 अक्टूबर को सुपोषण मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिशु और गर्भवती माताओं का वजन लिया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में गोदभराई और अन्न प्रासन्न समारोह, चौपाल लगाकर संतुलित आहार की जानकारी दी जाएगी। मेरा पौष्टिक बगीचा के तहत सर्वोत्तम किचन गार्डन विकसित करने के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही मिलेट के रंग-बिरंगी थाली के तहत व्यंजन निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

स्वच्छता संकल्प के तहत 5 अक्टूबर को स्वच्छ घर, गांव एवं ग्राम पंचायत अभियान चलाते हुए वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता के साथ ‘स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर‘ विषय के तहत जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 6 अक्टूबर को कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शासकीय योजनाओं, नवीनतम तकनीक, सर्वोत्तम प्रथाएं, पर्यावरण अनुकूल जैविक कृषि पद्धति, किसान बाजार, कृषि उत्पाद प्रदर्शन, कृषक भ्रमण, खेत से थाली तक फूड फेस्टिवल, गोबर धन पर जागरुकता एवं जैविक कृषि संसाधनों की जानकारी दी जाएगी।

शिक्षा एक संकल्प के तहत 7 अक्टूबर को प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता, सीखने का आनंद के तहत स्कूल क्लब प्रतियोगिता, पढ़ेगी बेटी तभी तो बढ़ेगी बेटी के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा उत्कृष्ट शिक्षक एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समृद्धि दिवस के तहत 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में जागरुकता, विभिन्न शासकीय योजनाओं पर जागरुकता, व्यवसाय विचार प्रतियोगिता, डिजीटल मार्केटिंग, वित्तीय साक्षरता, ई-कॉमर्स की जानकारी दी जाएगी।

इसके तहत 9 अक्टूबर को संकल्प सप्ताह समावेश सम्मेलन का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर किया जाएगा, जिसके तहत कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी, सर्वोत्तम प्रथाओं की जानकारी के साथ सभी क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर विकास के लिए तैयार रणनीति को प्रदर्शित किया जाएगा।

क्रमांक-838/अर्जुन