मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 10 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य टीम द्वारा बालक छात्रावास के सभी छात्रों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

सभी स्वास्थ्य छात्रों की स्थिति सामान्य, किया गया डिस्चार्ज

कोण्डागांव, 20 सितंबर 2023

कार्यालय सहायक आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विगत दिनों जिला कोण्डागांव अंतर्गत संचालित अजजा पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास कोण्डागांव एवं अजजा पोस्ट मट्रिक विज्ञान बालक छात्रावास कोण्डागांव में निवासरत कक्षा ग्यारहवीं के 04 नवीन प्रवेशित छात्रों को अचानक बुखार होने के कारण स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था अब सभी की स्थिति सामान्य हो चुकी है एवं उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ अन्य छात्रों को वायरल फ्लू के लक्षण होने से स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अधीक्षक द्वारा ले जाया गया था। जिसके उपरांत सभी की मलेरिया एवं अन्य जांच करायी गयी। जहां मलेरिया एवं अन्य जांच में सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी है एवं डॉक्टरों द्वारा सभी का गहन स्वास्थ्य परीक्षण कर समान्य मौसमी वायरल फ्लू होने के कारण दवाईयां देकर उपचार किया जा गया है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोण्डागांव सहित स्वास्थ्य टीम द्वारा छात्रावास के सभी छात्रों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास कोण्डागांव द्वारा लगातार मानिटरिंग भी की जा रही है।

क्रमांक-840/गोपाल