मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 10 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत भीरागांव में निकाली गई कलश यात्रा और रैली

कोण्डागांव, 26 सितम्बर 2023

मंगलवार को कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भीरागांव में माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के तहत ग्राम पंचायत भीरागांव में कलश यात्रा एवं रैली निकाली गयी। इसका उद्देश्य लोगों को देश के प्रति जागरूक करना और मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में बताना और उनके अंदर देशभक्ति, सेवा भाव, समर्पण की भावना को जागृत करना है। इस कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत भीरागांव ब मेहतूराम सोढ़ी, प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला भीरागांव ब अशोक कुमार साहू, सचिव आयतुराम सोरी, आकांक्षी जिला टीम के सूरज झरिया,  भूपेंद्र चंद्र, निर्मला देवांगन, ललिता पांडे, टीनू ठाकुर, डोमीनी गोस्वामी, पूनम एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
क्रमांक-863/गोपाल