मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 03 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : रेत खदान हेतु संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

कोण्डागांव, 26 सितम्बर 2023

शासन के निर्देशानुसार जिले में रेत खदान स्वीकृत एवं सुचारू रूप से संचालन किया जाना है। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों में रेत से संबंधित निर्धारित आवेदन प्रारूप कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा कोण्डागांव कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। इस हेतु सभा का प्रस्ताव, नदी का नक्शा खसरा, रकबा एवं नक्शा आवेदित क्षेत्र रकबा के साथ तथा 1000 रूपये आवेदन शुल्क चालान के माध्यम से जमा कर आवेदन किया जा सकता है।
क्रमांक-864/गोपाल