- 26 सितम्बर 2023
अंगदान महादान के लिए लोगों को किया गया प्रेरित
बीजापुर 26 सितंबर 2023
आयुष्मान भवरू अभियान के तहत कलेक्टर बीजापुर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैमेड़ में 25 सितंबर 2023 को आयुष्मान मेला का आयोजन हुआ।
सहायक जिला नोडल अधिकारी (HWC) नीलकंठ जोशी ने बताया कि जन सामान्य को प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने और सुदूर क्षेत्रों में इन सुविधाओं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाने के लिए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी (आयुष्मान भव:)
डॉक्टर अजय रामटेके के नेतृत्व में आयोजित - इस आयुष्मान मेला में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुषमा देशमुख, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय ध्रुव, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास गवेल चिकित्सक डॉक्टर शिरीष सिंह डॉक्टर ए संदीप और आरएमए दिवाकर जायसवाल द्वारा कुल 186 बाल वृद्ध व महिला पुरुष मरीजों को जाँच उपचार कर स्वास्थ्य सेवायें दी गई।
इस अवसर पर डीपीएम श्री संदीप ताम्रकार ने समस्त स्टाफ और उपस्थित ग्रामीणों को अंगदान करने तथा इस के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करने हेतु शपथ ग्रहण करवाया ।
आयुष्मान मेला में बीपीएम योगेश भगत DPC शेख शमीम का विशेष सहयोग रहा।