- 27 सितम्बर 2023
रायपुर, 27 सितंबर 2023
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बीजापुर नगर की आवर्धन जलप्रदाय योजना के लिए 37 करोड़ 50 लाख 13 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के तहत जिला बीजापुर, विकासखण्ड बीजापुर नगर आवर्धन जलप्रदाय योजना के लिए 37 करोड़ 50 लाख 13 हजार रूपए की स्वीकृति मिली है।
उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बीजापुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल की आपूर्ति की जा रही है। इस योजना अंतर्गत बीजापुर जिल के ग्रामीण अंचलों में 56 हजार 261 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया जाना हैै। अब तक 27 हजार 235 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किये जा चुके हैं।
क्रमांक: 3440/चन्द्रवंशी